अमरोहा। जिले में पड़ोसन से चक्कर चलाना एक सिपाही को भारी पड़ गया. दरअसल, सिपाही नरेश कुमार पड़ोसन के घर में प्रेमालाप में जुटा था, तभी महिला का पति अचानक घर आ गया. महिला के पति ने रंगेहाथ पकड़ने पर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दंपति के बीच अक्सर मतभेद रहता था.
इस दौरान पड़ोस में रहने वाला सिपाही नरेश कुमार पति-पत्नि के बीच विवाद को सुलझाने उनके घर चला आता था. सिपाही ने महिला की मदद करने के लिए पहले उसे अपना मोबाइल नंबर दिया फिर उसके साथ रासलीला रचानी शुरू कर दी.
लेकिन, पति को दोनों के बीच चल रहे अफेयर का शक हो गया. उसने चुपके से आकर अपनी पत्नि और सिपाही को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की खूब कुटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
अपनी पत्नी को पुलिसकर्मी के घर आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़का शख्स।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और सिटी एरिया ऑफिसर की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया. अमरोहा पुलिस ने 'एक्स' पर बताया कि प्राप्त शिकायत पर नगर क्षेत्राधिकारी से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. साभार एलएल।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/kalamkeechot/status/1824515726113378494?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें