आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित मौनी बाबा कुटिया के पास 11 अगस्त की रात में पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला करने वाले दो गोतस्कर को पुलिस ने ओहनी, बैरमपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद किया।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित मौनी बाबा कुटिया के पास 11 व 12 अगस्त की रात गो-तस्कर द्वारा गाय व साड़ लादने का प्रयास किया जा रहा था। तभी गश्त में लगे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। तभी पुलिस को देख पिकअप पर सवार व्यक्तियों द्वारा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस शनिवार की भोर ओहनी, बैरमपुर की तरफ से एक चार पहिया वाहन आती दिखाई दी, जिसको रोकने का इशारा किया तो वाहन सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पिकअप चालक राशिद निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला व खलासी सीट पर बैठे समीर निवासी बैरीडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें