उन्नाव । जिले में एसपी ऑफिस के पास एक किशोरी के साथ रेप के बाद एक सप्ताह तक इस मामले को पुलिस दबाए रखी. 17 अगस्त की रात जब लड़की वहीं सो रही थी तब चाय बेचने वाले युवक ने उसके साथ बलात्कार किया.
पीड़िता के अनुसार घटना के समय वह एसपी कार्यालय के पास एक बेंच पर सो रही थी जब चाय विक्रेता शैलेंद्र सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन दिन बाद 20 अगस्त को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की. हालांकि, बाल कल्याण समिति को इस मामले की सूचना देने में देरी की गई.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भी भेज दिया है. पीड़िता को उसकी ताई के सुपुर्द कर दिया गया है. सदर कोतवाली के एक गांव निवासी 15 साल की किशोरी अपने 14 वर्षीय भाई के साथ कचहरी और आसपास घूमकर पानी के पाउच व पान मसाला बेचकर गुजारा करती है. बताया जा रहा है कि उसकी मां का निधन हो चुका है.
पिता की डांट-डपट से परेशान होकर वह दोनों कई महीने से कचहरी के पास के एक मोहल्ले में रहने वाली बड़ी बहन के साथ रह रहे थे. एक महीने पहले बड़ी बहन की मौत होने के बाद वह दोनों बेघर हो गए और कचहरी के आसपास इसी तरह गुजारा करते और रात में किसी भी दुकान के सामने सो जाते थे. साभार एलआर।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें