कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले का एक विडियो आया नजर। जिसमें एक डॉक्टर की पिटाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बुरी तरीके से एक बूढ़े आदमी को मार रही है. वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, इस बूढ़े आदमी ने महिला के साथ कुछ बदतमीजी की है, जिसकी वजह से पीड़िता अपने परिजनों के साथ मिलकर इस डॉक्टर की पिटाई कर रही है.
महिला ने की डॉक्टर की पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बूढ़ा डॉक्टर कुर्सी पर बैठा हुआ है और महिला एक के बाद एक करके उसके गाल पर थप्पड़ बरसा रही है. इस दौरान डॉक्टर खामोश है जिसको देखकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि, क्या डॉक्टर ने सच में कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वह खामोशी से पिट रहा है.
यह घटना घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर की है।महिला डॉक्टर इस बूढ़े डॉक्टर की पिटाई कर रही है। वीडियो में महिला काफी ज्यादा गुस्से में दिख रही है.
Viral Video पर क्या कह रहे यूजर?
इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “डॉक्टर की पिटाई का वीडियो आया सामने, क्लिनिक में काम करने वाली महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने पर पीड़ित परिवार ने डॉक्टर को पीटा.” वीडियो पर कई सारे व्यूज आ रहे हैं.वहीं काफी सारे लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि महिला ने ठीक किया है यूजर महिला का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, ऐसे डॉक्टर का इलाज यही है. इसके साथ ही एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, हम सही और गलत को डिसाइड नहीं कर सकते हैं यह सिर्फ 29 सेकंड का वीडियो है. वायरल वीडियो की क्या सच्चाई है इसकी कोई भी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह काफी तेजी से फैल रहा है. साभार डीएन पी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1827600676957962327?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें