जौनपुर । जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां दो महीने पहले एक लड़की की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे दफन कर दिया था. लेकिन मंगलवार को पुलिस के उस समय होश उड़ गए, जब उन्हें प्रयागराज में एक युवक के साथ युवती मिली.
पुलिस ने जब उससे पूछताछ करने के दौरान उसका नाम पूछा तो वहां मौजूद लोगों को यकीन नहीं हुआ और हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं विस्तार से सबकुछ.
बताया जा रहा है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा नहर में बहती हुई युवती की लाश पिछले जुलाई के महीने में मिली थी. युवती की लाश की पहचान कर परिजनों ने अपनी बेटी का समझकर कब्र में दफन कर दिया था. वहीं युवती दो महीने बाद पुलिस को अपने प्रेमी के साथ जीवित मिली है. इस घटना ने जौनपुर में पुलिस और परिजनों को पूरी तरह से हैरान व परेशान कर दिया है. अब सवाल ये उठ रहा है कि नदी में मिली लाश किसकी थी?
पुलिस के लिए अब यह मामला बड़ी चुनौती बन गया है और जांच फिर से शुरू हो गई है. बताते चलें कि चार जुलाई को बेसव नदी में एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, बाद में खबर के जरिए मुस्तफाबाद गांव निवासी फिरोज अहमद की 20 वर्षीय बेटी राशिदा उर्फ रुखसार के रूप में लाश की पहचान हो गई.
परिवार ने बताया कि राशिदा बीएससी की छात्रा थी और 13 मई को घर से कॉलेज जाने के बाद लापता हो गई थी. लाख प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद परिवार ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. तहरीर में परिजनों ने लापता लड़की की पूरी डिटेल दी. फिर एक दिन पुलिस को नदी में एक अज्ञात लड़की का शव मिला. उसके बाद पुलिस ने लापता लड़की के परिजनों को संपर्क किया. पुलिस के बुलाने पर पांच जुलाई को परिवार ने मोर्चरी हाउस में जाकर शव की पहचान की और उस अज्ञात लड़की को अपनी लापता बेटी बताया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया, जिसके बाद शव लेकर दफन कर दिया गया था.
पुलिस के सामने आया चौंकाने वाला सच
इस मामले का नया मोड़ उस वक्त आ गया जब पुलिस को शिकायत पत्र में दिए गए लापता लड़की के मोबाइल नंबर पर गुनगुनाहट हुई. तब पुलिस को प्रयागराज की लोकेशन मिली. जब पुलिस उस लोकेशन पर पहुंची, तो वहां पुलिस को एक युवती मिली जिसके साथ एक युवक भी था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवती ने अपना राशिदा बताया, नाम सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए. जिसके बाद पुलिस के साथ राशिदा उर्फ रुखसार अपने प्रेमी के साथ गांव पहुंची, तो परिजनों उसे अपनी बेटी कहने से ठुकरा दिया.
प्रेमी अपने साथ प्रेमिका को ले गया
दरअसल, उनके बेटी द्वारा उठाए गए इस कदम से परिजन नाराज हैं. हालांकि परिजन मीडिया के कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं इस घटना का नया मोड़ सामने आने पर पुलिस भी जांच में जुट गई है. पुलिस राशिदा उर्फ रुखसार से पूछताछ करने के बाद प्रेमी इन्द्रजीत यादव आजमगढ़ निवासी के साथ उसे छोड़ दिया गया. लड़का बैंगलोर में नौकरी करता है, प्रेमिका को अपने साथ ले गया. अब सवाल यह है कि राशिदा उर्फ रुखसार तो प्रेमी के साथ पुलिस ने खोज कर ला दिया. लेकिन जिस शव को परिजन उसे अपनी बेटी समझकर दफन कर दिये थे. वो शव किस युवती का था, उसकी मौत का रहस्य का क्या है, यह तो पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें