महिला और उसके पति को पेड़ में बांध कर बेरहमी से पिटाई,नाखून तक उखाड़े; देखें वायरल वीडियो

महिला और उसके पति को पेड़ में बांध कर बेरहमी से पिटाई,नाखून तक उखाड़े; देखें वायरल वीडियो

देवरिया । जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके पति को पेड़ में बांध कर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक चोरी की आरोपी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला अपने घर से निकल कर दूसरे गांव में चली गई थी. यहां पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर उसके साथ जमकर मार पीट की.

दबंगो के पीटने से महिला बेहोश हो गई
दबंगो के पीटने से महिला बेहोश हो गई. किसी ने इस बात की जानकारी महिला के पति को दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही वह वहां पहुंच गया जहां इन दबंगों ने उसे भी पकड़ लिया. इसके बाद आरोपियों ने पति-पत्नी को पेड़ में रस्सी से बांध दिया और लोहे की गर्म सरिया से दाग दिया और पिटाई करने लगे. इस घटना का वहां किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है महिला
महिला उसरा गांव की रहने वाली है जो परसा जंगल गांव में चार बजे भोर में चली गई थी. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसकी जानकारी महिला के पति गुड्डू मद्धेशिया को हुई तो वह वहां पहुंच गया जहां दबंगों ने उसे भी पकड़कर पत्नी के साथ पेड़ से बांध दिया और फिर पिटाई करने लगे. एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि यह जनपद देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र की घटना है. जहां एक 35 साल की महिला को उसके गांव के पड़ोसी गांव के कुछ व्यक्तियों ने बांधकर कर मारा है. पुलिस द्वारा तत्काल सूचना मिलते ही गंभीर धाराएं दर्ज करते हुए पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साभार टीवी 9.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/amita_ambedkar/status/1836301792738513284?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने