आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में निजामाबाद थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर पीड़िता ने आरोप लगाया कि तीन आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता का लगातार शोषण कर रहे थे।
एक दिन पूर्व पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी राजकुमार गौड़, संदीप गौड़ और संतोष गौड़ जो कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों द्वारा कई बार घटना को अंजाम दिया गया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने के साथ बच्चों की जान लेने की भी धमकी दी। इसके साथ ही आरोपियों ने यह अश्लील वीडियो पीड़िता के पति को भेज दिया।
ऐसे में पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से ही करना बेहतर समझा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
तीन मोबाइल के साथ तीनों गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव घटना के आरोपियों की तलाश में जुटे थे। इसी बीच सूचना मिली की घटना के आरोपी सेंटरवा मोड़ के पास हैं। इस सूचना पर मौके से तीनों आरोपियों संतोष गौड़, संदीप गौड़ और राजकुमार गौड़ को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें