कुशीनगर। कोर्ट से सिपाहियों को धक्का देकर भागने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में कुछ घंटे बाद दबोच लिया गया। पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। उसका इलाज सीएचसी में कराया गया।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दोनों सिपाहियों पर भी कसया थाने में केस दर्ज कराया गया है। जौनपुर का रहने वाला बदमाश कसया नगर के अनिरुद्धवा में अपनी प्रेमिका के घर रहता था और चोरी के केस में जेल गया था।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जौनपुर जिले के मछली शहर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव निवासी देवाजीत उर्फ संजय यादव उर्फ राजा यादव कसया थाना क्षेत्र के अनिरुद्धवा मोहल्ले में अपने प्रेमिका के साथ रहता था। उसने कसया नगर के गोला बाजार में मोबाइल की दुकान से मोबाइल और लैपटाप की चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने देवाजीत को गिरफ्तार कर छह जून 2024 को कोर्ट में पेश किया था, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।
मंगलवार को कसया कोर्ट में आरोपी की पेशी थी। एक वाहन से कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी पडरौना और कसया कोर्ट में लाए गए थे। कुशीनगर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सत्येंद्र यादव और अरविंद यादव देवाजीत को लेकर कसया कोर्ट में मौजूद थे। सिपाहियों को धक्का देकर आरोपी देवाजीत फरार हो गया। इसकी खबर मिलते ही चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर दी। हाईवे पर पकवा इनार के समीप शराब की दुकान पर फरार आरोपी पुलिस को दिखा, लेकिन वहां से चकमा देकर भाग निकला।
मंगलवार की देर रात कसया, पडरौना पुलिस और साइबर सेल की टीम हिरन्नापुर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान देवाजीत आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। खुद का बचाव करते हुए पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश देवाजीत के पैर में गोली लग गई। उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने इसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया।
एसपी ने बताया कि कोर्ट परिसर से बदमाश के फरार होने में उसकी सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है। हाईवे चौकी इंचार्ज स्वतंत्र कुमार सिंह की तहरीर पर दोनों सिपाहियों और बदमाश के खिलाफ कसया पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ मछली शहर थाने में दो केस दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी अपनी प्रेमिका के घर नाम व पता छिपाकर रहता था और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें