शराब के नशे में धुत युवक ने किंग कोबरा के साथ की मस्ती, लोगों ने जमकर किया कमेंट, देखे वीडियो

शराब के नशे में धुत युवक ने किंग कोबरा के साथ की मस्ती, लोगों ने जमकर किया कमेंट, देखे वीडियो

वायरल वीडियो: यह बात सच हो गई है कि शराब पीने के बाद लोगों में हिम्मत आ जाती है और वह किसी से भी डरते नहीं। एक बार फिर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद आप भी यही बात कहेंगे।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शराब की दुकान के बाहर एक शराब पीने वाला व्यक्ति शराब की बोतल अपने पास में रखता है और उसको पीने की तैयारी कर रहा होता है। लेकिन उसे नहीं पता होता कि उसके पास में फन फैलाकर एक जहरीला सांप बैठा हुआ है।

जैसे ही ये व्यक्ति उस सांप को देखता है, सांप से डरने की बजाय, ये उसे प्यार से दुलारने लगता है और उसे हाथ लगाकर सहलाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

शराबी ने सांप को प्यार से सहलाया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर a2z_venkat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसको अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वीडियो पर लोग जी भरकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा ,' पॉवर ऑफ़ देसी, दुसरे ने लिखा ,' सांप शराब देने की राह देख रहा है, तीसरे ने लिखा,' आतंक का दूसरा नाम देसी शराब। साभार आईबीसी 24.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C_cXUjiInZs/?igsh=c2tveXY1NTRtM3Nu

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने