पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला समेत 6 गिरफ्तार, करीब 3.50 लाख रुपए और फोन बरामद

पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला समेत 6 गिरफ्तार, करीब 3.50 लाख रुपए और फोन बरामद

बुलंदशहर । जिले में एक महिला मीठी-मीठी बातों में युवकों को फंसाती थी. इसके बाद दिन का चैन और रात की नींद हराम कर देती थी. पुलिस ने एक हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से 3 लाख 49 हजार 800 रुपए और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रमुख रूप से जितेंद्र, सोनू ठाकुर, सोनू, आकाश और पूनम उर्फ प्रीति शामिल हैं. ये लोग अनजान व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसा लेते थे और उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर और मारपीट कर रुपये की उधारी वसूलते थे.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. जितेंद्र पर 8, सोनू ठाकुर पर 4, सोनू और आकाश पर 3-3 तथा पूनम उर्फ प्रीति पर 2 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. कोतवाली देहात पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. साभार एलआर.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने