सपा नेता का विवादित बयान,तीसरे चरण का चुनाव हो जानें दो ये जय श्री राम वालों का "राम" बाहर निकाल देंगे, देखें वीडियो

सपा नेता का विवादित बयान,तीसरे चरण का चुनाव हो जानें दो ये जय श्री राम वालों का "राम" बाहर निकाल देंगे, देखें वीडियो

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता गगन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हो चुके लोकसभा चुनाव को लेकर विवादित बयान दिया था। वीडियो में गगन यादव का कहना है, "सात तारीख को लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं।

मैनपुरी का चुनाव जब हो जायेगा। ताकतवर हम बहुत हैं लेकिन सत्ता की ताकत में नहीं हैं। जो लड़के हमारे भरे बैठे हैं, हम ही उन्हें रोक के बैठे हैं। हम चाहेंगे कि रुके रहें वो। ये जय श्री राम वाले ही हैं, निकाल देंगे इनका राम बाहर रुक जाओ अभी।"

इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। गगन यादव का यह बयान संभावित रूप से धार्मिक और राजनीतिक मतभेदों को उजागर करता है और सपा के विरोधियों द्वारा इसकी आलोचना की जा रही है। विपक्षी दलों ने इसे सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाला बयान बताया है।

सपा के प्रवक्ता ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गगन यादव के शब्दों को संदर्भ से बाहर करके पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी तरह की सांप्रदायिक टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है और चुनावी प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों को संयम बरतने की सलाह दी जाती है।

वीडियो के वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने भी इस पर ध्यान दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या भड़काऊ टिप्पणियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गगन यादव ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके बयान ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस प्रकार के विवादित बयानों का असर चुनावी परिणामों पर भी पड़ सकता है। साभार आरडी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Sudhir_mish/status/1830175992800747584?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने