आजमगढ़ । जिले में अतरौलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सा प्रभारी का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऑडियो में स्वास्थ्य अधिकारी सलाउद्दीन खान ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का सत्यानाश कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने डीएम से की शिकायत
सलाउद्दीन खान के इस ऑडियो को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने डीएम विशाल भारद्वाज को ज्ञापन देकर अधिकारी को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। भाजपा नेता हरिवंश मिश्रा का कहना है कि एक सप्ताह पहले इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई थी। लेकिन अभी तक दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई न होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
FIR दर्ज करने की मांग की
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा का कहना है कि इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि दोषी सलाउद्दीन खान के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि कर्मचारी नियमावली में है। कोई भी सरकारी कर्मचारी सरकार विरोधी बात करता है तो उसके विरुद्ध FIR दर्ज किया जाना चाहिए।
कार्रवाई न होने पर भाजपा देगी धरना दुर्भाग्य है कि ऑडियो में वायरल डॉक्टर सलाउद्दीन खान द्वारा भाजपा सरकार देश को बर्बाद करने का काम करने की बात कही गई है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सलाउद्दीन खान द्वारा संचालित बसखारी अंबेडकर नगर में मिल्लत अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन है या नहीं, जिसकी जानकारी सीएमओ से पूछी गई तो उनका जवाब गोलमोल रहा। अगर दोषी के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। साभार डीबी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें