गोरखपुर। एक युवती को इश्क के जाल में फंसा लिया. उसने नया मोबाइल देकर मीठी-मीठी बातें करने लगा. एक दिन मौका पाकर युवक ने युवती को बाइक पर बिठाकर घुमाने ले गया. सुनसान जगह पर लेजाकर शादी का झांसा देकर रेप किया.
इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वायरल करने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पूरा मामला गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के दौरान एक गांव का युवक लगातार उसे परेशान करता रहा. वह उसे बार-बार रोककर बात करने की कोशिश करता था और जब उसने उसे मना किया, तो युवक ने उसके मोबाइल नंबर की मांग की. पीड़िता ने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं था, लेकिन युवक ने एक नया मोबाइल देकर रोज बात करने के लिए कहा.
पीड़िता ने उसकी बातों में फंसकर उससे बातचीत करनी शुरू की. युवक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. एक दिन युवक ने उसे घुमाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और इस घटना का वीडियो बना लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने बलात्कार की घटनाओं को जारी रखा और शादी के लिए बार-बार टालमटोल करता रहा.
जब उसने शादी की बात की तो युवक ने कहा कि वह बड़े कारोबार के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा है और शादी बाद में करेगा. युवक ने न केवल शादी से मुकर गया बल्कि उसे धमकी दी कि अगर उसने शादी की बात की तो वह उसके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जब पीड़िता ने अपनी मां के साथ युवक के घर जाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की तो युवक के परिवार ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि वे उसके बेटे की शादी उससे नहीं करेंगे. साभार एलआर.
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें