मेंहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न,शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हुई चर्चा

मेंहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न,शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हुई चर्चा

आजमगढ़। सोमवार को मेंहनाजपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस दौरान पूजा पांडाल आयोजकों सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने पूजा और मेला के आयोजन में पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने सभी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आयोजन बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो।

इस दौरान हल्का इंचार्च अजीज खान, उप निरीक्षक कमालुद्दीन, विनोद यादव, राहुल चौधरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महामंत्री संदीप गुप्ता, अतुल सिंह,कुंजबिहारी सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, राकेश बैनर्जी, आशीष राजभर, सतीश यादव, विशाल प्रजापति, गैताम जायसवाल, राहुल गुप्ता, संजय कुमार सिंह, शिवपूजन आदि मौजूद रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने