जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी करने का उलाहना देने पर दबंगों ने मां और बेटे को पीटकर घायल कर दिया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी जब स्कूल जाती है तो आते जाते समय युवक उसके साथ छेड़खानी करता है। रोज रोज परेशान किए जाने से तंग आकर बेटी ने जानकारी दी। मेरा बेटा उन लोगों से पूछने गया तो दबंगों ने लड़के को गाली देते हुए मारना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर जब बीच बचाव करने गई तो मनबढ़ों ने मुझे भी पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गैरवाह-शाहापुर निवासी मोहित, रोहित पुत्रगण दयाराम, वैभव विश्वकर्मा पुत्र पिन्टू और आकश वर्मा पुत्र चन्दशेखर वर्मा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें