छत से गिर रहे छोटे भाई को बड़े भाई ने लपकर पकड़ा,नही किया जान की परवाह, बचाई जान, देखें वीडियो

छत से गिर रहे छोटे भाई को बड़े भाई ने लपकर पकड़ा,नही किया जान की परवाह, बचाई जान, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। इन हैरान कर देने वाले वीडियो में कुछ ऐसे होते हैं, जिनमें खतरनाक हादसों में लोगों की जान बचते हुए देखा जा सकता है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान बचाई। इस वीडियो को देखकर आपको यह भी एहसास होगा कि दोनों भाईयों के बीच कितना प्यार है।

छत से गिरा छोटा भाई:
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भाई दूसरे भाई की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में छोटा भाई छत पर खड़ा है। वहीं बड़ा भाई नीचे खड़ा है। अचानक छोटा भाई छत के ऊपर से नीचे गिरने लगता है। तभी बड़ा भाई फरिश्ता बनकर आता है और छोटे भाई को कैच कर लेता है। यह वीडियो देखकर आपकी सांसें रूक जाएंगी। हालांकि, इस दौरान उन्हें थोड़ी चोट भी आती है।

नहीं की जान की परवाह:
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नीचे खड़ा है। उसके हाथ में पानी का पाइप नजर आ रहा है। शायद वह सफाई कर रहा था। तभी अचानक ऊपर छत से उस युवक का छोटा भाई नीचे गिरता है। नीचे खड़ा युवक बिना अपनी जान की परवाह किए पानी के पाइप को फेंकता है और छत से नीचे गिर रहे अपने भाई को लपक कर पकड़ लेता है। दोनों जमीन पर गिर जाते हैं।

CCTV में कैद हो गई घटना:
जमीन पर गिरने के बाद जब युवक उठता है तो अपना हाथ सहलाता नजर आता है। ऐसा लग रहा है कि उसे चोट लगी है और फिर वह अपना सिर पकड़कर बैठ जाता है। ऐसा लग रहा है जैसे वह हादसे से बुरी तरह से घबरा गया हो। वहीं, छोटा भाई उठकर अपने बड़े भाई को उठाने की कोशिश करता है। बताया जा रहा है कि यह घटना केरल के मल्लपुरम जिले है। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साभार सीएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/newsforyou36351/status/1834078493186863503?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने