आजमगढ़ । जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में अर्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
आरोपी की पहचान गांव के चौकीदार सुभाष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान से मंजन लेने गई महिला के साथ की दरिंदगी
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रमेश की दुकान से मंजन लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी सुभाष यादव ने उसे बुलाया और जबरन अपने घर के अंदर खींच ले गया। वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना से डरी पीड़िता को आरोपी ने धमकाया कि अगर उसने किसी से कुछ कहा, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
परिजनों को भी दी धमकी
घटना के बाद पीड़िता ने अपने घर पहुंचकर रोते हुए सारी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने जब आरोपी से सवाल किया, तो उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उल्टा धमकी दी कि वह थाना का चौकीदार है और अगर किसी ने उससे सवाल किया, तो परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देगा।
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें
परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना पहली बार नहीं है। आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन सामाजिक दबाव के डर से कोई कदम नहीं उठाया गया। इस बार घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता और उसके परिजनों ने रौनापार थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
रौनापार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से पड़ताल कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें