Bollywood: मशहूर अभिनेत्री गहना वशिष्ठ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स पर कई सारे संगीन आरोप लगा दिए हैं।
इसके बाद से वह लगातार विवादों में बनी हुई है। इससे पहले वह राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी कैसे के दौरान सुर्खियों में आ गई थी और जेल भी जा चुकी है।
लेकिन अब हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू के दौरान गहना वशिष्ठ ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की और रेप जैसी चीजों का भी खुलासा किया। एक्ट्रेस में इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें एक आदमी ने कहा था कि वह बालाजी टेलीफिल्म्स का डायरेक्टर है। एक्ट्रेस से कहा गया कि उनको एक ऑडिशन देना होगा और इसके लिए वह उन्हें घर पर लेकर गया।
वशिष्ठ ने आगे बताया कि वहां पर शराब पिलाकर उनका नशे में रेप किया गया और एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनसे लोगों ने काम दिलाने के नाम पर सेक्सुअल फेवर भी मांगा है। कई बार उनके साथ में शोषण भी किया गया है। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि जब उनको इस बात का एहसास हो गया था कि मेंस्ट्रीम फिल्म में उनका काम नहीं मिलने वाला है तो उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम करने का फैसला लिया।
गहना वशिष्ठ ने इंटरव्यू में बताया कि वह 2011 में मुंबई आई थी। तब उनकी मुलाकात राजेश निराला नाम के एक शब्द से हुई और उसने एक्ट्रेस को कहा कि वह उन्हें काम दिलाएगा। इस शख्स ने एक्ट्रेस को सलमान खान की फिल्म में भी रोल दिलाने के लिए वादा किया था। वह शख्स एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर के पास भी लेकर गया।
गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया कि "वहां पर उसने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था। फिर उसने मेरे साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की। तब मेरे कपड़े भी फट गए थे और मैं चिल्लाना शुरू किया तो उसने मुझे छोड़ दिया और मैं वहां से भाग गई।"
साल 2012 में एक्ट्रेस ने बताया कि "उन्हें प्रवीण जोहान नाम का एक आदमी मिला। जो खुद को बालाजी का डायरेक्टर बता रहा था। कहना ने बताया कि उसने मुझे घर पर बुलाया और कहा की फिल्में करना है तो थोड़ा खुलना पड़ेगा। फिर उसने शराब पीने को कहा और वही जब मैं मना किया तो उसने यह फिल्म में एक सीन है और वहां पर तुम्हें पीना ही होगा।"
गहना वशिष्ठ बताती है कि उसने बहुत ही चालाकी के साथ में मुझे शराब पिलाई और जब मैं नशे में हो गई तो उसने मेरा रेप किया। लेकिन वहां से मैं जैसे-जैसे भाग और घर के सामने एक गड्ढे में जाकर गिर गई। लेकिन बाद में किसी ने उठाकर मुझे घर छोड़ा और एक हफ्ते तक मैं अस्पताल में भी भर्ती रही। साभार फिल्मीबीट।
![]() |
गहना वशिष्ठ,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें