रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला आया सामने,युवक अपनी पत्नी को छोड़ चाची को लेकर फरार

रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला आया सामने,युवक अपनी पत्नी को छोड़ चाची को लेकर फरार

चंदौली । जिले से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. भतीजे को अपनी ही चाची से प्यार हो गया. इसके बाद मौका पाते ही दोनों घर से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है और युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी.

नौगढ़ तहसील क्षेत्र के एक गांव में एक युवक अपनी चाची को लेकर भाग गया. महिला दो बच्चों की मां है. भतीजे का विवाह सोनभद्र के एक गांव में हाल ही में 18 अप्रैल को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद उसने अपनी चाची को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर दोनों फरार हो गए.

जब परिवारवालों ने चाची-भतीजे को घर में नहीं पाया तो रिश्तेदारी में खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि भतीजे और चाची के बीच पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कई बार दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ा भी जा चुका है. साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने