Crime: ननिहाल में रह रही किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime: ननिहाल में रह रही किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले में पुलिस ने किशोरी के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में 29 अगस्त 2024 को पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पीड़िता अपनी मां की मौत के बाद अपने मायके में ही रहती थी।

27 अगस्त की रात तौफीक, तौसीफ और वसीम अहमद किशोरी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गए। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने इस बात को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

शिकायत करने जब पीड़िता की मां आरोपियों के घर पर गई तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़िता पर दबाव डालकर अपने अकाउंट में ऑनलाइन पैसा भी मंगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

नरौली पुल से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

विवेचना कररहे सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि इस घटना से संबंधित आरोपी तौफीक अहमद की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली की।

आरोपी नरौली बस अड्डे के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तौफीक अहमद

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने