विभिन्न तरह के अपराध में शामिल तीन गैंग को एसपी ने किया सूचीबद्ध, देखें नाम

विभिन्न तरह के अपराध में शामिल तीन गैंग को एसपी ने किया सूचीबद्ध, देखें नाम

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपराध, लूट, नकबजनी, चोरी से संबंधित तीन गैंग को पंजीकृत किया है। गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। अभियुक्त पिंटू यादव निवासी देवपार थाना कंधरापुर संगठित गैंग बनाकर रंगदारी मांगना, मारपीट, गालीगलौज, हत्या करने जैसे अपराध करता है।

गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नंबर डी- 247 होगा। इसके सदस्य सोनू यादव निवासी देवपार थाना कंधरापुर हैं। अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह निवासी लहुआ कला थाना देवगांव एक संगठित गैंग बनाकर लूट करता है। इसके गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (लूट गैंग) किया गया है। इसका कोड नंबर डी- 248 होगा। इसके सदस्य अभिषेक सिंह निवासी देवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर हैं। इसके साथ ही अभियुक्त रवि प्रकाश निवासी मसीरपुर थाना देवगांव एक संगठित गैंग बनाकर नकबजनी, चोरी जैसे अपराध करता है। इसके गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (नकबजनी, चोरी गैंग) किया गया है। इसका कोड नंबर- डी-249 होगा। इसके सदस्य इश्तियाक उर्फ गुड्डू निवासी चिकयाना गोला कस्बा लालगंज थाना देवगांव हैं। साभार एचटी।

हेमराज मीणा, एसएसपी आजमगढ़

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने