प्रतापगढ़ । जिले के पट्टी कस्बे के मेन चौक पर शनिवार को जाम हटाने पहुंचे सिपाही पर बाइक सवार युवक ने हमला कर दिया। सिपाही की वर्दी फाड़ दी। उसे पीटा गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने सिपाही को अलग किया। इसके बाद तीन पुलिस वाले ने लड़के को अलग किया। और तीनों ने उसपर डंडे बरसाएं और युवक को हिरासत में लिया।
जाम हटाने पहुंचे सिपाही पर हमला
सिपाही राजेंद्र मौर्या पट्टी कस्बे के मेन चौक पर जाम हटाने के लिए पहुंचे थे। उसी वक्त अमन मोदनवाल नाम के युवक ने अचानक उन पर हमला कर दिया। युवक ने न सिर्फ सिपाही की पिटाई की, बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
इस दौरान, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, अमन मोदनवाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। साभार डीबी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1849475508498514123?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें