मेरठ। फोन छीनकर भागने वाले चोर की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी एक महिला का फोन छीनकर भाग रहा था. जिसके बाद भीड़ ने उसे दबोच लिया और फिर जमकर उसकी कुटाई कर दी.
इतना ही नहीं जब महिला भी उस पर टूट पड़ी तो आरोपी कहने लगा कि 'मैडम कितना मारोगी गलती हो गई'.
दरअसल, पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगमपुल के पास का है. जहां महिला खरीदी करने के लिए बाजार आई हुई थी. इसी बीच आरोपी महिला का फोन छीनकर भागने लगा. जिसके बाद महिला ने चोर के पीछे दौड़ पड़ी. आखिरकार महिला ने वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे पकड़ भी लिया और जमकर आरोपी की धुलाई कर दी.
आरोपी पिटाई से बचने के लिए इधर-उधर होता रहा. लेकिन महिला और भीड़ के लात घूसे लगातार चल रहे थे. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुटाई हो जाने के बाद महिला ने फिर आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और खुद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. साभार एलआर.
देखे वीडियो👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1849137436573470995?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें