आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर बाजार में थोक कपड़े की दुकान में एक युवक का शव लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन देर शाम पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई मैनपारपुर गांव निवासी सचिन यादव (20) सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। मंगलवार की सुबह वह काम पर गया लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन नहीं लगा। दुकानदार व परिजनों को लगा कि वह सरायमीर में लगने वाले मेले में गया होगा। बुधवार की सुबह भी वह नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और दुकानदार को फोन कर उसके बारे में पूछा। घर वालों के साथ दुकानदार भी अपने कुछ लोगों के साथ सचिन की तलाश करने लगा लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जब दुकान खोलकर सफाई शुरू हुई तो सचिन का शव दुकान के दूसरे तल पर लटकता मिला। दुकानदार जावेद शेख ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके पुत्र की हत्या कर फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। इसे लेकर पुलिस व पीड़ित पक्ष में नोकझोंक भी हुई। इसके चलते देरशाम करीब पांच बजे तक मामला उलझा रहा। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो, साभार डीबी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें