गोरखपुर । जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती का दो महीनों पहले अपहरण कर लिया गया था और उसे बस्ती जिले में बंधक बना कर गंदा काम के लिए मजबूर किया गया.
पीड़िता ने मौका पाकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकली और अपनी बुआ के घर पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
पीड़िता अपनी बुआ के घर गोरखपुर के एक गांव में करीब ढाई महीने पहले आई थी. वह हरियाणा के रेवाड़ी जिले की निवासी है. गांव में रहने के दौरान उसकी एक अन्य महिला से जान-पहचान हुई. महिला ने पीड़िता से कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो और फिल्मों में आपको काम मिल सकता है. महिला ने युवती को बॉलीवुडि की रंगीन दुनिया का ख्वाब दिखाया. महिला ने एक दिन शाम को पीड़िता को किसी काम से घर बुलाया, जहां उसके साथ एक युवक और एक महिला भी थे.
युवती से लगातार होता रहा बलात्कार
तीनों ने पीड़िता को काम के सिलसिले में बाहर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया और घरवालों की अनुमति लेने की बात की. इसके बावजूद तीनों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और आंखों पर पट्टी बांधकर बस्ती जिले के एक मकान में ले गए. पीड़िता के अनुसार वहां उसे बंधक बना लिया गया और देह व्यापार करने के लिए दबाव डाला गया. विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया और खाना भी नहीं दिया गया. उसके साथ लगातार बलात्कार होता रहा.
मौका पाकर भागी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकली और एक बस में सवार होकर गोरखपुर पहुंची, जहां उसने अपनी बुआ के पास शरण ली और फिर पुलिस को शिकायत दी. पीड़िता की बुआ ने बताया कि जब उनकी भतीजी गायब हो गई थी और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. गोरखपुर के एसपी नॉर्थ, जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. साभार एचएफएन.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें