JAUNPUR: महिला संग रंगरेलियां मना रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, दी तालिबानी सजा, देखें वीडियो

JAUNPUR: महिला संग रंगरेलियां मना रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, दी तालिबानी सजा, देखें वीडियो

जौनपुर । जिले में एक महिला संग रंगरेलियां मना रहे युवक को तालिबानी सजा दी गई है। दरअसल यह मामला सिकरारा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर घोरहा गांव का है। यहां एक शख्स को गांव वालों ने पकड़ लिया जो महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था।

युवक को गांव वालों ने जब पकड़ा तो उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद करीब 1 दर्जन की संख्या में ग्रामीणों ने पहले उसकी खूब पिटाई की। इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो सिकरारा पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

तालिबानी सजा पर क्या बोले पुलिस के अधिकारी

सदर सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इससे पहले कन्नौज जिले में एक युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की गई थी। दरअसल युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप था। इस कारण उसे तालिबानी सजा दी गई। बता दें कि यह घटना सितंबर महीने की है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

युवक ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की। इस घटना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपीर मोहल्ला निवासी एक शख्स के घर से उसका मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद शख्स ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उसके घर में घुसकर उससे पूछताछ की गई और छानबीन की गई तो आरोपी युवक ने इसका विरोध किया। इसके बाद उसे पकड़कर लोग घर के बाहर ले गए और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी खूब पिटाई की। साभार केआईटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/vishalsonkarjnp/status/1846469358534496614?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने