मुंबई पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को पिस्टल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को पिस्टल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर। मुंबई पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार। सोमवार को बदलापुर के ऊसरा बाजार से एक अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया गया।

महाराष्ट्र के वसई जिले के थाणे पुलिस ने तीन माह पूर्व आर्म्स एक्ट में एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसी समय प्रकाश में आया कि उत्तर प्रदेश के कुछ युवक मुंबई में असलहों की तस्करी करते हैं। जिसमें जौनपुर जिले के बदलापुर थाने के नेवादा मुखलिस पुर गांव निवासी देवा प्रजापति भी शामिल है। मुंबई पुलिस ने एसटीएफ वाराणसी से संपर्क कर गिरफ्तारी के लिए तैयारी की। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि देवा प्रजापति ऊसरा बाजार में कही जाने की फिराक में खड़ा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने असलहा तस्करी की बात स्वीकार की। साभार ए यू।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने