संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में एक अजीबो-गरीब घटना हो गई. यहां निकाह के बाद बारातियों में छुआरा लेने के लिए जो लात-घूंसे चले हैं उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
पूरा देश ये छुआरा युद्ध देख रहा है. सपना चौधरी का गाना जले 2 में छुआरे का जिक्र है. जिस तरह से छुआरों को लेकर विवाद हुआ है, उसके बाद लोग मजे लेते हुए यही बोल रहे हैं 'तू छुआरा मेरा.'
मामला क्या है?
घटना थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटा स्थित हिना पैलेस की बताई जा रही है. घटना उस वक्त घटी जब निकाह के बाद एक मेहमान ने छुआरा लेने के लिए हाथ बढ़ाया. इतने में किसी दूसरे ने भी हाथ बढ़ा दिया. बस फिर क्या था. दोनों पक्षों के बीच छुआरा लेने के लिए मारपीट शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि छुआरा लेने के लिए लात-घूसें, कुर्सियां तक चल गईं. इस मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में दूल्हा-दुल्हन किसी के पक्ष से कोई भी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
सोशल मीडिया पर मच रहा अलग ही 'गदर'
सोशल मीडिया पर छुआरों को लेकर हुए विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अलग-अलग हैंडिल से इसे पोस्ट किया जा रहा है. कुछ यूजर कहते दिख रहे हैं कि सुबह चालान युद्ध हुआ था, शाम को छुआरा युद्ध. किसी ने लिखा-लूट मचा रखी है. किसी ने लिखा-कोई तो छुआरे के लिए इनको छुड़ाओ. साभार डीएनए.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/mubeen_wahidi/status/1850896595929190772?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें