गश्त के दौरान गार्ड के सामने अचानक आ गई बाघिन, पेड़ पर चढ़ कर बचाई जान,वीडियो देख चौक जायेंगे आप

गश्त के दौरान गार्ड के सामने अचानक आ गई बाघिन, पेड़ पर चढ़ कर बचाई जान,वीडियो देख चौक जायेंगे आप

होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। शनिवार शाम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में जहर घाट पर गश्त कर रहे एक गार्ड के सामने अचानक बाघिन आ गई।

बाघिन को अपने सामने देख गार्ड की हालत खराब हो गई। हालांकि, गार्ड ने इस दौरान बहुत ही सूझ-बूझ से काम लिया। सबसे पहले गार्ड बाघिन को देखते ही पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके बाघिन का वीडियो बनाने लगा।

वीडियो देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ पर ही चढ़े-चढ़े ही गार्ड ने अपना सेल्फी वीडियो भी बना लिया। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम एसटीआर का दल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गश्ती कर रहा था। गश्ती के दौरान गार्ड ने शाकाहारी जीव-जंतुओं की जोर-जोर से चिल्लाहट की आवाज सुनी। यह आवाज इस बात का संकेत थी कि आस-पास कोई हिंसक जीव है। दरअसल, मांसाहारी जीवों को अपने आसपास देखते ही शाकाहारी जीव-जंतु तेज आवाज में कॉलिंग करने लगते हैं।

गार्ड को जैसे ही इस बात का आभास हुआ, वह अपनी जान बचाने के लिए झट से एक पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद उसे कुछ ही दूर पर बाघिन नजर आई। आप वीडियो में देख सकते हैं कि मौत गार्ड के कुछ पल ही दूर थी। यह देखकर गार्ड की हालत खराब हो रही थी। हालांकि, गार्ड ने समझदारी दिखाई और किसी तरह की आवाज नहीं की। आप देख सकते हैं कि गार्ड का बचने के लिए पेड़ का सहारा लेना कारगर साबित हुआ। शायद उसे बाघिन देख नहीं पाई और वहां से चलती बनी। साभार टीएनबी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/SanjayLohani76/status/1850881364947546469?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने