जमुई। बिहार के जमुई शहर के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. यहां से पुलिस ने होटल के कमरे से तीन युवती और दो युवक को पकड़ कर हिरासत में लिया है, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने होटल के संचालक को भी पूछताछ हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, सूचना के बाद रेप केस के एक मामले में महिला थाना पुलिस शहर के हरनाहा इलाके के गोकुल रेस्ट हाउस में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंचे थी. जहां होटल के कमरों की जांच के दौरान अलग-अलग कमरों में तीन युवतियों और तीन युवकों को देखा गया. हालांकि एक युवक पुलिस को देखते ही भाग गया. इस कार्रवाई के दौरान नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर दोनों थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
हिरासत में लेने के बाद तीनों युवती, दो युवक और होटल संचालक को पुलिस गाड़ी के बैठा कर थाना ले जाया गया. सभी से महिला थाना में पुलिस पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए जाने में दौरान पकड़े गए एक युवक ने बताया कि वह अपनी मंगेतर के साथ होटल में उससे मिलने आया था.
महिला थाना पुलिस सभी को अपने साथ थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है. मामले में महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है बाद में जानकारी दी जाएगी. बताते चलें कि इससे पहले भी जमुई शहर के अलग-अलग चार होटलों में सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.
दरअसल जिस होटल में इस बार पुलिस कार्रवाई की है पहले भी इसी होटल में साल 2022 के दिसंबर महीने में इस तरह के मामले में कार्रवाई कर चुकी है. चर्चा है कि पांच से छह सौ रुपया प्रतिघंटा लेकर युवक युवतियों को कमरे मुहैया करवाते हैं. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि पुलिस अब सीरियल क्राइम पर क्या कार्रवाई करती है. साभार न्यूज 18.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें