अमरोहा। हसनपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय से अय्याशी का एक मामला सामने आया है. जहां गुरुजी करवा चौथ के दिन दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए हैं. सरकारी टीचर को उनकी पत्नी ने आंगनबाड़ी सहायिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा है.
जिसके बाद पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पति का महिला से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्कूल में तैनात टीचर का लंबे समय से वहीं की शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक पत्नी को लगने पर उसने युवती से दूर रहने की समझाइश दी थी. लेकिन इसके बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा. छुट्टी के दिन दोनों इसी तरह अकेले में मिलते जुलते रहे.
शिक्षक की पत्नी के मुताबिक पहले भी इस चीज को लेकर वह अपने पति को समझा चुकी थी. फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रह है. पत्नी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर दोनों को उन्हें सौंप दिया. पुलिस दोनों को थाने ले आई. हालांकि दोनों को बालिग बताते हुए दोनों को छोड़ दिया गया है. साभार एलआर.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ratanprakash77/status/1848326418935189805?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें