आजमगढ़। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में चेकिंग अभियान चला रही है। इसके बावजूद एक सील नर्सिंग होम मनमाने तरीके से खोलकर संचालित किया जा रहा है। नर्सिंग होम प्रशासन ने अधिकारियों की अनुमति के बिना ही मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के घाटी पट्टी स्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम में 30 सितंबर की शाम गर्भपात के बाद एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आठ अक्तूबर को नर्सिंग होम की जांच की तो उसे अवैध रूप से संचालित होते पाया गया। नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्सिंग होम को सील कर चली गई लेकिन कुछ ही दिन बाद उसका संचालन शुरू हो गया। रानी की सराय क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। हालांकि चिकित्साधिकारी रानी की सराय मनीष तिवारी का कहना है कि जीवन ज्योति नर्सिंग होम को सील करके जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेज दी गई है।
रानी की सराय चिकित्सा अधिकारी मनीष तिवारी से पूछा जाएगा कि सील नर्सिंग होम कैसे संचालित किया जा रहा है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - डाॅ. अशोक कुमार, सीएमओ।
बिना पंजीकरण के संचालित अस्पताल को नोटिस
बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग सोमवार को कप्तानगंज में पहुंची। इस दौरान एक अस्पताल को बिना पंजीकरण के संचालित पाया। इस पर नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया। जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश झा ने सोमवार को बवासीर दवाखाना बलवारगंज कप्तानगंज का औचक निरीक्षण किए। पाया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है।
एडी हेल्थ ने सीएससी का किया निरीक्षण
बलरामपुर। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. राशिद खान, राजेंद्र प्रसाद चीफ फार्मासिस्ट और इमरजेंसी ड्यूटी में उपलब्ध कर्मचारी के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें