जयपुर। एक नर्सिंग ऑफिसर (राजीव) जयपुर में एक लड़की से मिलने आया था, जिसने उसे फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव दिया था। 10 अक्टूबर 2024 की रात राजीव ने उबर कैब से प्रताप नगर के लिए यात्रा की और एक बहुमंजिला इमारत में पहुंचा।
वहां लड़की के साथ 4-5 बदमाशों ने उसकी पिटाई की, उसे बंधक बना लिया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। राजीव ने डर के मारे 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 5 लाख रुपए नकद देकर अपनी जान छुड़ाई।
बता दें कि राजीव की दोस्ती की शुरुआत फेसबुक मैसेंजर पर हुई थी, जब लड़की ने आर्थिक मदद की मांग की थी। बाद में उसने राजीव को घर बुलाया, जहां उसे अपहरण का शिकार होना पड़ा। जयपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और एक आरोपी को अरेस्ट किया है, जबकि अन्य पांच बदमाशों की पहचान की गई है।
जब पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, तो राजीव ने शुरुआत में पूरी बात नहीं बताई, मगर बाद में उसने बताया कि उबर कैब का चालक भी अपहरणकर्ताओं में शामिल था। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है और बाकी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साभार यूपीके।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें