जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर धर्मापुर गांव में सोमवार की रात को डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक मनबढ़ किस्म के व्यक्ति ने दूसरे युवक पर हसुआ से हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी चोरसंड में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, सोमवार को देर रात राजेपुर धर्मापुर गांव में शंकर कुमार नवरात्रि के बाद अपने घर के पास डीजे पर गीत बजा रहा था। उसी समय एक पड़ोसी पहुंचा और उसने डीजे को बंद करने को कहा। जिसको लेकर कहा सुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान दीपक ने 30 वर्षीय शंकर के ऊपर हसुआ से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि युवक दीपक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें