आजमगढ़। सगड़ी तहसील में धार्मिक मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी एक दिन पूर्व ही तहसील के अजमतगढ़ नगर पंचायत की रामलीला में मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का मामला थमा ही नहीं था कि जीयनपुर में थाने से मात्र कुछ दूरी पर हो रही रामलीला के मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कई बार बालाएं मंच पर फिल्म के गीतों पर डांस कर रही हैं और नीचे बैठे लोग शोर कर रहे हैं. इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Dinehshukla/status/1844690747301269654?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें