प्रेमी के साथ भाग रही थी विवाहिता,पीछा कर रहे पति को देखकर बाइक से गिरी;फिर...

प्रेमी के साथ भाग रही थी विवाहिता,पीछा कर रहे पति को देखकर बाइक से गिरी;फिर...

आगरा । जिले के शमसाबाद में प्रेमी के साथ भाग रही विवाहिता बाइक से गिरकर घायल हो गई। उनका पीछा कर रहा पति मौके पर पहुंच गया। प्रेमी वहां से भाग गया। थाने पहुंची विवाहिता ने पति के साथ न जाने की बात कही।

पुलिस ने उसके भाई को बुलाया। फिलहाल, विवाहिता अपने भाई के साथ मायके चली गयी है।मामला शमसाबाद के एक ग्राम का है। महिला की शादी 11 साल पहले हुई थी। बड़ा बेटा आठ साल का और छोटा बेटा छह साल का है।पति आरा मशीन पर काम करता है। विवाहिता का मायका आगरा में है। बता दें कि विवाहिता अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। पति ने बाइक से पत्नी का पीछा किया। जब इसकी जानकारी विवाहिता को हुई तो उसने अपने प्रेमी से बाइक तेज भागने को कहा। कस्बे के गांधी चौराहे से थोड़ा आगे जाकर बाइक फिसल कर गिर गई और घायल हो गई। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने