JAUNPUR: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा;तीन महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

JAUNPUR: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा;तीन महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज तहसील स्थित पुराने एलआईसी कार्यालय के समीप एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर मंगलवार शाम प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। इस दौरान तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

होटल संचालक फरार हो गया। पुलिस ने अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पुराने एलआईसी के समीप अतिथि गृह होटल में पुलिस को देह व्यापार का इनपुट मिल रहा था। मंगलवार को उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान देर शाम फोर्स के साथ होटल पहुंच गए। मौके से तीन महिलाओं और होटल के तीन कर्मचारियों को पकड़ा गया। हालांकि उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में नहीं पाया गया, लेकिन पुलिस का कहना है कि महिलाओं को अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना बहुत दिनों से मिल रही थी। गिरफ्तार छह आरोपियों और संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर छापा मारा गया। होटल का लाइसेंस है कि नहीं, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने