रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ा,जमकर की कुटाई फिर पुलिस को सौंपा

रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ा,जमकर की कुटाई फिर पुलिस को सौंपा

आजमगढ़। गंभीरपुर के अंबरपुर गांव में सोमवार रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं थाने में प्रेमिका ने प्रेमी को पहचानने से मना कर दिया।

बरदह के बर्रा गांव की युवती सराय ख्वाजा जौनपुर जनपद निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद शाकिर के साथ पढ़ती थी, दोनों में प्रेम हो गया। ढाई वर्ष पहले दोनों एक साथ पकड़े गए थे। दोनों के परिजनों ने दोनों की पिटाई की। तब से युवक मुंबई चला गया और युवती ननिहाल अंबरपुर गांव में आ गई। लेकिन बातचीत चलती रही। सोमवार रात मोहम्मद शाकिर गंभीरपुर के अंबरपुर गांव में युवती के ननिहाल पहुंचा। शौचालय के सहारे छत पर पहुंच गया। युवती के ननिहाल के मामा के लड़के को लघु शंका हुई और वह बाहर पहुंचा तो देखा कि शौचालय के पास किसी व्यक्ति का चप्पल पड़ा है फिर वह इधर-उधर देखा नहीं पता चला, कुछ देर बाद फिर गया तो चप्पल गायब थी। शंका हुई तो वह छत पर चला गया। युवक छत से बगल के मकान की नींव पड़ी दीवार पर कूद गया और चोटिल हुआ। भागने लगा 100 मीटर दूर धान के खेत में ग्रामीणों ने पकड़ा और पकड़ कर पिटाई कर दी। सूचना ग्राम प्रधान पिंटू सरोज को दी। उन्होंने थाना गंभीरपुर को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की। तो युवती का नाम बताया युवती से जब पूछताछ की गई तो उसने युवक को पहचानने से मना कर दिया। पुलिस ने युवती का मोबाइल मंगवाया और युवक के बताए नंबर पर फोन किया तो पता चला कि वह नंबर युवती का है। प्रेमी ने बताया कि इसके पहले भी वह मुंबई से सीधे यहां उसके ननिहाल आकर कई बार मिल चुका है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने