Crime: किशोरी का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,घटना में प्रयुक्त कार बरामद

Crime: किशोरी का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,घटना में प्रयुक्त कार बरामद

आजमगढ़ । जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार भी बरामद की गई है। आरोपियों ने 11 अक्टूबर की शाम जब किशोरी टहल रही थी। उसी समय घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने जबरदस्ती किशोरी को गाड़ी में बैठ कर भाग ले गए। इस मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने इस मामले में 12 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया।

परिजनों की तहरीर पर इस मामले में पुलिस ने प्रशांत विपुल सिंह रवि सिंह आशीष और सूरज राजभर सहित चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी।

शंभू नगर चौराहे से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

इस मामले की विवेचना कर रहे निरीक्षक वीरेंद्र यादव आरोपियों की तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की घटना में शामिल आरोपी प्रशांत और विपुल सिंह सूरज राजभर आशीष राजभर शंभू नगर चौराहे के पास अपनी अर्टिगा कार से हैं। और कहीं भागने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। वहीं फरार चल रहे एक और आरोपी की तलाश की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्दी फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने