मथुरा । जनपद में ठेके में कैंटीन चला रहे संचालक को चौकी प्रभारी और सिपाही ने जमकर पीटा। उसने फ्री में शराब की पांच बोतलें देने में असमर्थता जताई थी। इस पर चौकी प्रभारी का पारा चढ़ गया।
पीट-पीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने न्याय की मांग की है।
मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बेरी रोड बरारी स्थित शराब की दुकान का है। यहां देशी शराब की दुकान पर कैंटीन बनी है। शनिवार की रात करीब 9:30 बजे दो लोग गाड़ी से सादे कपड़ों में आए। हथियार लेकर कैंटीन में घुस गए। इसके बाद संचालक राधे को लात-घूंसे और डंडों से मारने लगे। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
कुछ देर बाद पता चला कि पीटने वाले लोग बरारी चौकी इंचार्ज विपिन तोमर और सिपाही अवनीश यादव हैं। पीटने से युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने बताया कि चौकी प्रभारी विपिन तोमर और सिपाही अवनीश यादव महीने में कई बार दो-तीन बोतल महंगी शराब और रुपये ले जाते हैं।
शनिवार की रात उससे पांच बोतल मांग रहे थे। कहा कि त्योहार है। हमें ऊपर अधिकारियों को देनी पड़ती है। इस पर मैंने कहा इतनी दुकानदारी नहीं है, साहब। एक-दो बोतल ले लीजिए। इस पर मुझे बेरहमी से मारा। कैंटीन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल ले गए। इसमें पीटने की पूरी घटना कैद है।
इसी बीच कैंटीन के गल्ले से रखे पांच हजार रुपये भी गायब हो गए। पिटाई से कैंटीन संचालक के कान से खून निकलने लगा। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस ने राधे को बुरी तरह मारा है। एक हफ्ते पहले अखलेश वशिष्ठ नामक दरोगा का चाय के खोके पर सामान के रुपये के लेनदेन के मामले का वीडियो वायरल हुआ था।
अखिलेश ने सामान के पैसे मांगने पर खोका चालक को पीटा था। आये दिन रिफाइनरी थाना क्षेत्र में ऐसे कारनामे देखने को मिलते रहते हैं। इसकी जानकारी जब एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को हुई तो उन्होंने मामले की जांच सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा को सौंपी है। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/tarkar_dinesh/status/1847943389947302007?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें