जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में सीओ की गाड़ी समेत कई वाहन फूंके,पथराव-फायरिंग में 4 की मौत

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में सीओ की गाड़ी समेत कई वाहन फूंके,पथराव-फायरिंग में 4 की मौत

संभल। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल हो गया। मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। दो युवकों की मौत गोली लगने से जबकि एक का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बताया कि सुबह कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में सर्वे शुरू हुआ। यह कार्य शांति से चल रहा था, लेकिन नौ बजे के करीब मस्जिद के बाहर भीड़ जमा हो गई।

फाइल फोटो


नारेबाजी के बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। 11 बजे जब सर्वे टीम लौट रही थी, तब तीन तरफ से पत्थरबाजी शुरू हुई। इसमें 4 युवकों की जान चली गई। एक के परिजनों ने पुलिस फायरिंग से मौत होने की बात कही है। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वहां नमाज पढ़ने के लिए कोई नहीं आया था। जो भी वहां मौजूद थे, उनका इरादा केवल पथराव और बवाल करना था।

इस घटना में डीआईजी मुनिराज, डीएम, एसपी और एसडीएम घायल हुए हैं। भीड़ ने तीन कारों और आठ बाइकों को आग के हवाले कर दिया। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीओ की गाड़ी समेत कई वाहन फूंके, पथराव-फायरिंग में तीन की मौत

जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंचे कोर्ट कमिश्नर के विरोध में रविवार की सुबह मस्जिद के पास एकत्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। हिंसक हुई भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की तो भगदड़ मच गई।

बवाल के दौरान हयातनगर निवासी रोमान, फत्तेहउल्ला सराय निवासी बिलाल और मोहल्ला कोट तबेला निवासी नईम की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दर्जनों लोग घायल हो गए। मुरादाबाद से पहुंचे डीआईजी फोर्स के साथ हालात काबू करने में लगे हैं। रविवार सुबह 7:30 बजे डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की अगुवाई में टीम ने मस्जिद के अंदर सर्वे शुरू किया।

सर्वे की जानकारी पर मस्जिद के आसपास भीड़ जमा हो गई। कम समय में दोबारा सर्वे और छुट्टी के दिन सुबह-सुबह प्रक्रिया शुरू करने पर सवाल उठाते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। देखते-देखते पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस में भगदड़ मच गई। हिंसक भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक हुए बवाल के बाद पुलिस ने काबू पाया।

घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा और बवाल कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे नखासा तिराहे पर फिर से भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस वहां पहुंची तो वहां भी पुलिस पर पथराव किया गया। हुसैनी रोड पर खड़ी पुलिसकर्मियों की पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस आगे बढ़ी तो हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस पर पथराव किया गया। हालात बेकाबू होतै देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

इससे भी हिंसक भीड़ काबू नहीं हुई तो पुलिस ने फायरिंग की। जैसे-तैसे भीड़ को तितर बितर कर पुलिस आगे बढ़ी। इस बीच मुरादाबाद समेत नजदीकी जिलों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत पुलिस की गोली से हुई या किसी और की।

कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनीराज जी, डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नाई फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बवाल कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इन महिलाओं पर भी पत्थरबाजी करने का आरोप है। संभल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लखनऊ से एडीजी के भी संभल रवाना होने की चर्चा है।

कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए कोर्ट कमिश्नर पहुंचे तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। आगजनी भी की गई। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा में भी पुलिस पर पथराव किया गया है। हालात पर पुलिस-प्रशासन ने जल्दी ही काबू पा लिया और उपद्रव करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। कई हिरासत में भी लिए गए हैं। -आंजनेय कुमार सिंह, कमिश्नर, मुरादाबाद

पुलिस के साथ पीएसी, आरआरएफ और आरएएफ को शहर में लगाया गया है। बवालियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पथराव और फायरिंग की गई है। इसमें काफी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कराया गया है। - मुनिराज जी, डीआईजी, मुरादाबाद। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने