Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. वीडियो में एक 60 साल के बुजुर्ग दूल्हे और 20 साल की दुल्हन का नजारा है.
दोनों की उम्र के बीच का फासला देखकर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा. इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन के पास बैठा है और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. हालांकि, इस वीडियो को देखकर कई लोग अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि ये सच्ची शादी है या फिर किसी प्रैंक का हिस्सा.
बुजुर्ग दूल्हे को मिली दुल्हन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के पास बैठे हुए हैं, उनके गले में फूलमाला डली हुई है और सिर पर पगड़ी है. दुल्हन 20 साल की मालूम होती है और वह बिलकुल शांत दिखाई देती है. जबकि बुजुर्ग दूल्हा बड़े ही खुश नजर आते हैं. इस दृश्य को देखकर लोगों को यह एहसास होता है कि उम्र के इस अंतर के बावजूद दोनों के बीच एक अजीब सा तालमेल है. वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि शायद यह वीडियो किसी मजेदार प्रैंक का हिस्सा हो सकता है, लेकिन सच्चाई कुछ भी हो, वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है.
नजारा देख यकीन नहीं होगा
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तुरंत ही वायरल हो गया. वीडियो पर ढेर सारे लोग अपने विचार दे रहे हैं और इस जोड़ी की उम्र के अंतर पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग इसे एक मजेदार स्थिति मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह सिर्फ एक शरारत हो सकती है.इस वीडियो ने लोगों को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर किया है कि सोशल मीडिया पर क्या कुछ देखने को मिल सकता है, और कभी-कभी जो हमें देखने को मिलता है, वह हमारी सोच से कहीं हटकर होता है. साफ करे दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा ही मालूम होता है. साभार इंडिया. कॉम।
देखिए इंस्टाग्राम पर विडियो 👇
https://www.instagram.com/p/ChEbcQijsoo/?igsh=MWgyNHBscnhiMzg1Yg==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें