मानवता को शर्मसार करने वाली घटना,महिला को अर्धनग्न अवस्था में दौड़ाया,युवक बनाते रहें वीडियो

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना,महिला को अर्धनग्न अवस्था में दौड़ाया,युवक बनाते रहें वीडियो

कांकेर। पखांजूर क्षेत्र के ग्राम शारदानगर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आयी है। दरअसल ग्राम शारदानगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अँधेरे में गाँव की एक महिला जो अर्धनग्न अवस्था में अपने कपड़ों को हाथों में लेकर दौड़ रही हैं और उस महिला का गाँव के युवक द्वारा पीछा करते हुए उनकी अश्लील वीडियो बनाया जा रहा है ।

महिला युवक से वीडियो न बनाने की गुहार लगाती रही पर युवक द्वारा न केवल महिला का अश्लील वीडियो बनाया गया, बल्कि उस वीडियो को वायरल भी किया गया। जिसके बाद महिला पखांजूर थाने पहुँची और युवकों के खिलाफ शिकायत करवायी ।

दरअसल महिला अपने निजी स्थिति में थी तभी उसी गाँव का युवक गोष्टो डाकुआ नाम का युवक पहुंचा और महिला के निजी पलों में बाधा डाला । युवक को देखकर महिला ने तत्काल कपड़े पहनने शुरू किये पर युवक द्वारा उससे पहले ही महिला के साथ गलत काम करने के उद्देश्य से उसका पीछा किया गया और इस पूरे घटना का युवक द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया ।

पखांजूर पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया हैं । इस घटना को लेकर पहले गांव में बैठक भी हुई लेकिन कोई निस्कर्ष नहीं निकला । साभार आईबीसी 24.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/IBC24News/status/1856264099530756413?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने