JAUNPUR: महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग रहे उचक्के को भीड़ ने पकड़ा,किया पुलिस के हवाले

JAUNPUR: महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग रहे उचक्के को भीड़ ने पकड़ा,किया पुलिस के हवाले

जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के महतवाना मोहल्ला (सिन्हा रोड) निवासी मोहन जायसवाल की पत्नी गायत्री जायसवाल एकादशी के मौके पर सामान खरीदने शाम को बाजार गई थी। वापस लौटते समय घर से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ने उन्हें पहले बातों में उलझाया फिर एक जगह सुनसान देखकर उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गले से सोने की चेन खींच लिया और हाथ में लिया पर्स भी छीन कर भागने लगा।

उसी गली में अपने छत पर खड़ी एक लड़की ने यह दृश्य देखा और चिल्लाना शुरू दी। इसके बाद काफी लोग उसको दौड़ा लिए और थोड़ी दूर जाकर वह पकड़ में आया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस उसे अपने साथ ले गयी। उचक्के को पकड़ कर अपने साथ ले गई और जांच पड़ताल कर रही है।

एसडीएम ने किया प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण

शाहगंज। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने आधा दर्जन अस्पतालों का मंगलवार की शाम निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलने की सूचना मिली थी। सुल्तानपुर मार्ग स्थित सुरिस गांव में निरीक्षण के दौरान तीन अस्पतालों को चेक किया गया। तीनों के पास पंजीयन की कॉपी के रजिस्ट्रेशन के कागज़ दिखाने में असमर्थता दिखाई। बताया कि रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए भेजा गया है। सभी अस्पताल संचालकों को उपजिलाधिकारी ने 15 दिन का समय का समय दिया है कि जो भी कमियां हैं सुधार ले अन्यथा सभी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने