तुम योगी के साथ काम करते हो, तुम्हें, योगी व मोदी को जान से मार देंगे,लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी

तुम योगी के साथ काम करते हो, तुम्हें, योगी व मोदी को जान से मार देंगे,लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पलिया सोफीगंज गांव निवासी विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो, तुम्हें, योगी व मोदी को जान से मार देंगे।

इस मामले में विष्णुकांत ने मेंहनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को उन्होंने एसपी से गुहार लगाई।
एसपी हेमराज मीना को दिए प्रार्थना पत्र में विष्णुकांत चौबे ने बताया कि उनके मोबाइल पर 2 नवंबर को सुबह 11:30 पर एक व्यक्ति का फोन आया, उसने अपना नाम राहुल बताया। उसने कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो, तुम्हें, योगी व मोदी को जान से मार देंगे। उसने 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने मेंहनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने आरोपी के नंबर पर फोन किया तो उस व्यक्ति रात करीब 08:30 बजे फोन किया। उसके साथ दो और व्यक्ति थे। उन दोनों ने एफआईआर वापस लेने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वालों ने अपने आप को लाॅरेंस बिश्नोई का आदमी बताया। उससे बात करवाने की बात भी कही। इससे उनका पूरा परिवार सहमा है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि जांच में पाया गया कि साइबर फ्राॅड से जुड़े किसी व्यक्ति ने काॅल किया था। इन्होंने काफी देर तक बात की और उसने इन्हें गाली दे दी। लॉरेंस बिश्नोई का कोई मामला नहीं है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने