नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भागने की फिराक में था आरोपी

नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भागने की फिराक में था आरोपी

आजमगढ़ । जिले के तरवां थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 22 अक्टूबर को तरवां थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि आकाश कनौजिया नाबालिग को कहीं बहला फुसलाकर भगा ले गया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इसके साथ ही धाराओं में भी वृद्धि कर दी गई।

खरिहानी चौराहे से आरोपी हुआ गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश कनौजिया की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं फरार होने की तैयारी कर रहा है इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को खरिहानी चौराहे से हिरासत में ले लिया है।

आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है आरोपी को पुलिस न्यायालय भेज रही जहां से जेल रवाना किया जाएगा। सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मामले में पर भी कर जल्द से जल्द सजा भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने