मोतिहारी। बिहार में पुलिस टीम पर हमले का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में पुलिस टीम पर हमले होते रहते हैं. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है, जहां पुलिस पर पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने इलाके के पूर्वी सरिया पंचायत में वार्ड नंबर 3 में हमला हुआ जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बताया जाता है कि पुलिस इस गांव के शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने गई थी, जिस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है. लेकिन, युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस की जमकर पिटाई कर दी जिसमें SI सोनू कुमार का सिर फूट गया. वहीं होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के पहाड़पुर में दो लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 पहुंची थी, जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. लेकिन, युवक का गिरफ्तार होना उनके परिजनों को अच्छा नहीं लगा. इसलिए परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.
पुलिस टीम पर हुए हमले में 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. लेकिन, पुलिस टीम पर इस तरह बार-बार हमला होने यह सवाल जरूर उठने लगा है कि बिहार में जब सुरक्षा देने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों को का क्या होगा? बता दें, बीते दिनों अररिया में पुलिस टीम पर तीर से हमला कर दिया गया था, जिसमें एक महिला एसआई के चेहरे में तीर घुस गया था. वहीं पटना में पुलिस टीम की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए गए थे. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/EditorRajan/status/1852231946270838961?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें