आजमगढ़। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने रविवार को पीएचसी बेलऊ और नंदाव का निरीक्षण किए। इस दौरान ड्यूटी से नदारत मिले एक डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टी करण मांगा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ही अवकाश स्वीकार किए जाएंगे। ड्यूटी से नदारत मिलने पर कार्रवाई होगी। सीएमओ स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलऊ पहुंचे तो वहां आस-पास फैली गंदगी देख कड़ी नाराजगी जताई। साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देश दिया। इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे तो उपस्थिति पंजिका की जांच किया तो पता चला कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. विरेंद्र प्रसाद नदारद हैं। वहीं फार्मासिस्ट और वार्ड व्याय मौजूद मिले। अनुपस्थित चिकित्सक के बारे में पूछा तो कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मुकम्मल जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नन्दांव स्वास्थ्य मेला के आयोजन में पहुंचकर वहा मौजूद लोगों से इलाज और जांच के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मेले में मौजूद चिकित्सक से फार्मासिस्ट अनिल कुमार मौर्या और एएनएम उर्मिला देवी के बारे में पूछा तो पता चला कि दोनों ड्यूटी से नदारद हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के इस मानमाने रवैए से नाराज सीएमओ ने सभी अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का एक-एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तीन कार्य दिवस के अंदर जो भी कमियां है, उसे दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रेषित करें, अन्यथा कार्रवाई होगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें