जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर चौराहे के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती महिला की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। महिला के परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया तो वह धरने पर बैठ गए।
पवांरा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी भुवाल गौतम की पत्नी गीता देवी (45) की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए विश्वकर्मा पाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तीन दिन से उसका उपचार अस्पताल में चल रहा था कि शनिवार रात्रि करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनका कहना था कि इलाज में लापरवाही से ही महिला की मौत हुई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें शांत कराया। इसके बाद वह धरने पर बैठ गए।
बताया जा रहा है कि अस्पताल का पंजीकरण आयुर्वेदिक में है जबकि इलाज एलोपैथिक में हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें