Crime News: एक लाख रुपए के जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime News: एक लाख रुपए के जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए। बरामद नोटों में सौ-सौ रुपये के 100 नोट हैं। मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

आरोपी फूलपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेले में जाली नोट खपाने की तैयारी में थे। आरोपियों में एक फूलपुर का और दो लखनऊ के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि सोमवार को फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी टीम के साथ कस्बा फूलपुर के पास मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि दुर्वासा गेट सदरपुर बरौली गांव के पास तीन आरोपी खड़े हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में लखनऊ के रहिमाबाद थाना क्षेत्र के भावा खेड़ा गांव निवासी हसमत, लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के 35 हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ निवासी महेंद्र कुमार यादव है। इसके अलावा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सतुवहिया गांव निवासी मोहम्मद नासीर है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए।
शोएब और फुरकान के साथ करते थे काम
आजमगढ़। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के तिलोई कला गांव निवासी मो. शोएब व लखनऊ के तकिया रहीमाबाद निवासी फुरकान के साथ जाली नोट का काम करते थे। बताया कि मो. शोएब व फुरकान 17 अक्तूबर को थाना औरास, जनपद उन्नाव में जाली नोट व नोट बनाने की मशीन के साथ पकड़ लिए गए हैं। वह इस समय जेल में है। दोनों के जेल जाने के बाद तीनों अलग-अलग जिलों में जाली नोट खपाने लगे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने